{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दिव्यांगजन प्रमाण पत्र के लिए स्वावलम्बन पोर्टल पर आवेदन आवश्यक

UDID कार्ड के अभाव में सुविधायें बंद हो सकती हैं।

 

उदयपुर 20 मई 2025। दिव्यांगजनज प्रमाण पत्र के लिए स्वावलंबन पोर्टल पर आवेदन अनिवार्य है। इसके अलावा में प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीशचंद्र भटनागर ने बताया कि दिव्यांगजन के लिये विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिये यूडीआईडी कार्ड आवश्यक है। पहले दिव्यांगजन पंजीयन पोर्टल पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन किया जाता था।

अनेक दिव्यांगजन द्वारा इस पोर्टल पर आवेदन करने के बाद चिकित्सकीय जाँच हेतु अपनी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं करने से उन्हें पुनः सिस्टम जनरेटेड संदेश भेज कर उपस्थिति हेतु सूचित किया गया लेकिन फिर भी उनके द्वारा उपस्थित नहीं होने पर उनके आवेदन होल्ड पर चले गये और उनका दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका। 

1 मार्च 2024 से दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु स्वावलम्बन पोर्टल पर आवेदन करना जरूरी कर दिया गया है। अतः ज़िले में ऐसे दिव्यांगजन जिनका UDID कार्ड नहीं बना है, वो अविलम्ब स्वावलम्बन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर उसकी प्रिन्ट ले कर महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कमरा नं 89 में जा कर अपना चिकित्सकीय प्रमाणीकरण कराकर उनके द्वारा दिये प्रमाण पत्र को पोर्टल पर अपलोड करावें ताकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रमाणीकरण करना सुनिश्चित कर प्रमाणपत्र प्राप्त हो सके। UDID कार्ड के अभाव में सुविधायें बंद हो सकती हैं।