सेना भर्ती रैली का आगाज

राष्ट्र सेवा के लिए पूरे जोश के साथ पहुंचे युवा

 
सेना भर्ती रैली का आगाज
कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई

उदयपुर, 8 फरवरी 2021। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से सेना भर्ती रैली की का आगाज सोमवार अल सुबह से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में हुआ। राष्ट्र सेवा के लिए आयोजित इस रैली में विभिन्न जिलों से युवा प्रतिभागी पूरे जोश के साथ पहुंचे।

सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन बांसवाड़ा, बाडमेर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर व नागौर जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सेना भर्ती के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को आयोजित रैली के लिए पूर्व में पंजीकृत 3585 में से 1543 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 

इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल व निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड व शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया तथा दस्तावेजों की जांच की। रैली के दौरान हुई सभी गतिविधियों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई।