×

14 फरवरी को उदयपुर आएंगे असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया

राष्ट्रपति के साथ जाएंगे बेणेश्वर धाम

 

उदयपुर, 12 फरवरी। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का 14 फरवरी को दो दिवसीय उदयपुर प्रवास पर आएंगे। उसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगीं, जहां से दोनों बेणेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। 

ये रहेगा कार्यक्रम 

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 14 फरवरी को प्रातः 9.25 बजे उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। साथ ही कटारिया उसी दिन दोपहर 12.40 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हवाई अड्डे पर स्वागत करेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से उनके साथ बेणेश्वर धाम पहुंचेंगे। वहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, उसके बाद शाम को उदयपुर पहुंच राष्ट्रपति को विदा कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

अगले दिन 15 फरवरी को सुबह 9.30 बजे माछला मंगरा स्थित अपने निवास पर जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद 11.15 बजे भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल के पास उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की नवीन शाखा के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उसी दिन दोपहर 4 बजे दूध तलाई पर नगर निगम उदयपुर द्वारा पर्यटकों के लिए बनाई जा रही जिप लाइन के शिलान्यास समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि 8.50 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।