Bhilwara में 25 जून 2024 को इन क्षेत्रो में बिजली बंद रहेगी
भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Jun 24, 2024, 18:35 IST
भीलवाड़ा 24 जून 2024। भीलवाड़ा ज़िले के इन क्षेत्रो में कल दिनांक 25 जून 2024 को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
सम्बन्धित क्षेत्र- 11KV गुरुद्वारा फीडर- नगर परिषद क्वार्टर, गुरुद्वारा, सिंधु नगर, जूनावास, बीएसई मंदिर के आस पास, भोमियों की गली, मेहताब की ताल, बैरवा मोहल्ला, बहाला, नीलगारों की मस्जिद, 11KV मोदी ग्राउंड फीडर आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर 2, आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर 3,आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर 4, इंद्रा गांधी कम्युनिटी हॉल व शिवाजी गार्डन के आसपास का क्षेत्र के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र।
समय- प्रात: 07:00 बजे से 11:00 बजे तक।