{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क के लिए 250 करोड़ की मंजूरी 

रूपाहेली गाँव में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क के विकास कार्य को राज्य सरकार ने दी मंज़ूरी

 

भीलवाड़ा 24 अक्टूबर 2025। वस्त्र नगरी के रूप में मशहूर भीलवाड़ा के हुरड़ा तहसील के रूपाहेली गाँव में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क (Bhilwara Textile Park) के विकास कार्य को राज्य सरकार ने मंज़ूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने RIICO की ओर से 250 करोड़ रूपये की प्रशासनिक की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना के लिए रूपाहेली गांव में 1273 बीघा भूमि का आवंटन पहले ही किया जा चूका है। 

प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क में होगी यह सुविधा 

भीलवाड़ा के रूपाहेली में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क में प्रोसेस हाउस, स्पिनिंग यूनिट, वीविंग सेक्शन, रेडीमेड गारमेंट सेक्शन के साथ ही डंपिंग यार्ड, सामुदायिक भवन, बैंक, वेट ब्रिज, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, फायर स्टेशन, पुलिस चौकी, अस्पताल, डिस्पेंसरी, लेबर क्वार्टर, सुलभ काम्प्लेक्स स्थापित होंगे। 

उक्त परियोजना से न सिर्फ हज़ारो लोगो को रोज़गार मिलेगा बल्कि वस्त्र नगरी भीलवाड़ा को स्पिनिंग, वीविंग प्रोसिंग और रेडीमेड गारमेंट की इकाइयों को एक ही परिसर में सभी सुविधाएं मिलेगी और स्थानीय उद्योगों को नई पहचान मिलेगी।    

Source: Media Reports