×

भूमि विकास बैंक का चुनाव कार्यक्रम घोषित

पहले होंगे लघुत्तर साधारण निकाय चुनाव

 

उदयपुर 7 जून 2023 । उदयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लि. के राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। प्रथम चरण में लघुत्तर साधारण निकाय का मतदान 20 जून और मतगणना 21 जून को होगी।

निर्वाचन अधिकारी व संयुक्त रजिस्ट्रार अनिमेष पुरोहित ने बताया कि प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जून को कर दिया गया है व सूची पर 12 जून तक आक्षेप लिये जाएंगे और उसी दिन अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 

उन्होंने बताया कि 13 जून को नाम निर्देशन पत्र लेंगे तथा उसी दिन उसकी सूची का प्रकाशन कर शाम को निर्धारित समयावधि में किया जायेगा। 14 जून को नाम वापसी का चरण होगा तथा इसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित होगी। 20 जून को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा एवं 21 जून को सुबह 10 बजे से मतगणना की जाएगी।