उदयपुर में बिपरजॉय को लेकर अलर्ट
दो दिन तक 24 घंटे होगा जिला कलेक्ट्री में काम
उदयपुर 15 जून 2023 । अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से निबटने उदयपुर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। इसके तहत जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा दो दिन तक उदयपुर जिला कार्यालय में ही 24 घंटे तक कार्य करेंगे।
वहीँ जिला प्रशासन ने गोगुंदा, सायरा, कोटडा में ज्यादा असर का अनुमान लगाया है। जबकि तीन दिन इन इलाकों में महंगाई राहत शिविर स्थगित कर दिए गए है । 30-30 सदस्यों वाली एसडीआरएफ की दो टीम को भी मुस्तैद कर लिया गया है। जिला कलेक्टर ने आवश्यक अवश्य दिशा निर्देश भी जारी किये है ।
जिला प्रशासन ने दो दिन बिजली बाधित रहने की भी संभावना से आगाह किया है। हॉस्पिटल में इमर्जेन्सी वार्ड और आवश्यक बिजली के विशेष प्रबंध करने के निर्देश भी जारी किये है । आपात स्थिति में 0294-2414620 पर कॉल कर सकते है । वहीँ सभी स्कूलों में भी शेल्टर बनाने के निर्देश दिए गए है ।