×

मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पर बीएलओ निलंबित

बीएलओ सुनील भट्ट को लापरवाही पड़ी भारी

 

कलेक्टर चेतन देवड़ा ने किया निलंबित 

उदयपुर 6 दिसंबर 2020। विधानसभा मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित विशेष शिविरों में लापरवाही एक बीएलओ को भारी पड़ गई। निर्देशों के बावजूद अभियान के तहत मतदान केन्द्र पर नहीं पहुंचने पर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशों पर एक बीएलओ को निलंबित कर दिया गया।

कलक्टर देवड़ा ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भाग संख्या 280 के बीएलओ व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के वरिष्ठ अध्यापक सुनील भट्ट को निलंबित कर दिया है। 

इस संबंध में गोगुंदा एसडीओ नीलम लखारा ने बीएलओ भट्ट का निलंबन आदेश जारी किया है और निलंबित बीएलओ का मुख्यालय गोगुन्दा एसडीओ कार्यालय किया है।