बड़गांव सड़क निर्माण में बाधक बोटलनेक हटाया
17 पक्के निर्माणों को हटाया जा चुका

उदयपुर 23 मार्च 2025। ज़िला कलक्टर नमित मेहता, उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन के निर्देशन में उदयपुर विकास प्राधिकरण, उदयपुर तहसील दार डॉ अभिनव शर्मा द्वारा बड़गांव रोड को चौडा किये जाने के कार्य को अन्तिम रूप दिया गया । प्राधिकरण द्वारा उक्त सड़क मार्गाधिकार का निर्माण आपसी सहमति से किया जा रहा था।
उक्त मार्गाधिकार में कुछ व्यक्तियों द्वारा न्यायालय में प्रकरण दायर कर स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया गया जिससे सड़क मार्गाधिकार में बोटल नेक का रूप धारण किया गया। आयुक्त प्राधिकरण द्वारा सड़क मार्गाधिकार में आ रहे लोगो से वार्ता एवं समझाईश कर उनकी मांगो पर उचित नियमानुसार कार्यवाही कर रोड चौडा करने का कार्य चालु किया गया।
प्राधिकरण द्वारा 5 दिवस के सड़क चौडा करने का कार्य किया जाकर मौके पर आ रहे कुल 17 पक्के निर्माणों को हटाया जा चुका एवं 2 भवन एवं 2 दुकानो का निर्माण शेष रहा है जिन्हे भी हटाने की कार्यवाही आगामी दिवस में की जायेगी । इन निर्माण के हटने से उक्त सड़क का बोटलनेक हट गया ।
वर्तमान में उक्त सड़क मार्गाधिकार मुख्यमंत्री बजट घोषणा में भी प्रस्तावित है । प्राधिकरण द्वारा इस सड़क को चौडा करने की कार्यवाही के साथ ही बड़गावं से चिकलवास, कविता, थूर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक सड़क मार्गाधिकार को चौडा करने का कार्य चालु किया जा चुका है । इस सड़क मार्गाधिकार में आ रहे निर्माणो को लोगो द्वारा स्वंय अपने स्तर पर भी हटाया जा रहा है एवं प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा उक्त सड़क मार्गाधिकार निर्माण अतिशिघ्र सम्पूर्ण किया जायेगा ।
मौके पर बड़गांव बोटलनेक पर आ रहे निर्माण को प्राधिकरण तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के निर्देशन में पटवारी सूरपालसिंह सोलंकी, निरीक्षक राजेंद्र सेन, बाबूलाल तेली, पटवारी दीपक द्वारा किया गया । मौके पर अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान यातायात व्यवस्था सूचारू हेतु प्राधिकरण होमगार्ड जवान जाब्ता तैनात किया गया।