ब्रेकिंग न्यूज़ - कल RAS परीक्षा के दौरान सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट बंद
उदयपुर, 26 अक्टूबर 2021। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के आदेशानुसार कल बुधवार, 27 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा के मद्देनज़र उदयपुर शहर, उपखण्ड क्षेत्र गिर्वा व उपखण्ड क्षेत्र बड़गांव में कल सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट सेवा (लीज़ लाइन को छोड़कर) निलंबित यानि बंद रहेगा।
जिला मजिस्ट्रेट चेतन देवड़ा ने एक आदेश जारी कर जिले में बुधवार, 27 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
इस आदेश के तहत केंद्रीय बस स्टैंड उदियापोल एवं सिटी रेलवे स्टेशन नगर निगम के उप आयुक्त अनिल कुमार शर्मा, चेतक सर्कल, पहाड़ी बस स्टैंड, भुवाणा सर्कल के लिए बड़गांव तहसीलदार श्रीमती शिवन्या गुप्ता, सवीना, पारस तिराहा व रेती स्टैंड के लिए गिर्वा तहसीलदार युवराज कौशिक एवं सेवाश्रम चौराहा, महाराणा प्रताप रेलवे स्टेशन ठोकर चौराहा व प्रताप नगर चौराहे के लिए अतिरिक्त उपायुक्त (आबकारी) श्रीमती कविता पाठक को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं संबंधित पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनाए रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर अशोक कुमार से निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे।