×

एक और हिस्ट्रीशीटर के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र 

हिस्ट्रीशीटर किरण मेनारिया द्वारा संचालित किए ज़ा रहे मनवार रेस्टोरेंट के नाम पर किये गए अतिक्रमण कों ध्वस्त किया गया

 

उदयपुर 8 मई 2023 । इन दिनों उत्तर प्रदेश की तरह उदयपुर में भी प्रशासन अपराधियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख़्ती दिखाते हुए नजर आ रही हैं। 

इसी कड़ी में जहां नेशनल हाइवे की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में नेशनल हाइवे 8 पर सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया द्वारा चलाए ज़ा रहे रेस्टोरेंट के नाम पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाया था तो वहीं सोमवार कों शहर के हिरणमगरी थानाक्षेत्र में थाने के ही हिस्ट्रीशीटर किरण मेनारिया द्वारा संचालित किए ज़ा रहे मनवार रेस्टोरेंट के नाम पर किये गए अतिक्रमण कों ध्वस्त किया गया। 

डिप्टी एसपी शिप्रा राजावत ने बताया की थाने के हिस्ट्री शीटर किरण मेनारिया द्वारा रेस्टोरेंट के नाम पर हाऊसिंग बोर्ड की जमीन पर जबरन कब्जा किया हुआ था, हाऊसिंग बोर्ड के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जिसमे हिरणमगरी थाना पुलिस भी मौजूद रही।

राजावत ने बताया की किरण मेनारिया एक आदतन अपराधी हैं जो की हिरणमगरी थाने का हिस्ट्री शीटर हैं जिसके खिलाफ, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध के कुल 20 मुक़दमे दर्ज हैं।