कैबिनेट मिनिस्टर निर्मला सीतारमण एवं जीतन राम मांझी का उदयपुर दौरा

दिल्ली से कल प्रातः 9 बजकर 55 मिनट पर वायुयान से रवाना होकर 11 बजकर 20 मिनट पर उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे 
 
cabinate minister

उदयपुर 21 अगस्त 2024 ।  केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी एक दिवसीय दौरे पर कल उदयपुर पहुचेंगे। जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर कल उदयपुर पहुचेंगी।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतनराम मांझी कल एक दिवसीय उदयपुर दौरे पर

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी दिल्ली से कल प्रातः 9 बजकर 55 मिनट पर वायुयान से रवाना होकर 11 बजकर 20 मिनट पर उदयपुर हवाई अड्डे पहुचेंगे । हवाई अड्डे से रवाना होकर होटल पहुचेंगे । वें दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर होटल से रवाना होकर  से 3 बजे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।

केंद्रीय मंत्री सांय 3 बजकर 30 मिनट पर सिडबी कार्यालय से रवाना होकर 3 बजकर 50 मिनट पर सुखेर औधोगिक क्षेत्र पहुचेंगे इसके पश्चात 3 बजकर 50 मिनट से 4 बजकर 35 मिनट तक हवेली मार्बल प्राइवेट लिमिटेड, मार्बल भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री 4 बजकर 35 मिनट पर मार्बल भवन से रवाना होकर 5 बजकर 10 मिनट पर उदयपुर हवाई अड्डे पर पहुचेंगे और वहाँ से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे ।

केंद्रीय वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण कल से दो दिवसीय उदयपुर दौरे पर

केंद्रीय वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर कल उदयपुर पहुचेंगी। वें दिल्ली से कल प्रातः 9 बजकर 55 मिनट पर वायुयान से रवाना होकर 11 बजकर 20 मिनट पर उदयपुर हवाई अड्डे पहुचेंगी । केंद्रीय वित्तीय मंत्री 11 बजकर 20 मिनट पर उदयपुर हवाई अड्डे से रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर होटल लीला पैलेस पहुचेंगी और दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजे तक उदयपुर में आयोजित होने वाली पश्चिम मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की बैठक में भाग लेंगी । इसके बाद दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजे तक भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। वें सांय 4 बजे सिडबी कार्यालय से रवाना होकर 4 बजकर 20 मिनट पर सुखेर औधोगिक क्षेत्र पहुचेंगी । वें 4 बजकर 30 मिनट पर औधोगिक क्षेत्र स्थित हवेली मार्बल प्राइवेट लिमिटेड पहुचेंगी । वें 5 बजे मार्बल भवन में मार्बल क्लस्टर के एमएसएमई एकाइयों के उद्धयमियों से बातचीत करेंगी । केंद्रीय वित्तीय मंत्री सांय 6 बजे मार्बल भवन से रवाना होकर 6 बजकर 30 मिनट पर होटल पहुचेंगी और विश्राम करेंगी ।   

केंद्रीय वित्तीय मंत्री 23 अगस्त को 10 बजकर 45 मिनट पर होटल से रवाना होकर उदयपुर के हिरण मँगरी सैक्टर 14 में नवनिर्मित जीएसटी भवन का उदघाटन करेंगी । वें दोपहर के 1 बजकर 45 मिनट पर जीएसटी भवन से रवाना होकर 2 बजकर 30 मिनट पर उदयपुर हवाई अड्डे पर पहुचेंगी और वहाँ से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी ।