×

मतदाताओं का मददगार चैटबॉट वोटर मित्र लॉन्च

यह चुनाव संबंधित शिकायतों को भी दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी देता है

 

उदयपुर 18 मार्च 2023 । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए समय-समय पर विभिन्न नवाचार किए जाते हैं। इसी क्रम में निर्वाचन विभाग राजस्थान की वेबसाइट सीईओ राजस्थान पर चैटबॉट वोटर मित्र लॉन्च किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ताराचंद मीणा ने बताया कि यह चैटबॉट वोटर मित्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों में नागरिकों के प्रश्नों का उत्तर देता है। वोटर मित्र एनआरआई, विकलांग व्यक्तियों और सेवा निर्वाचक जिनमें रक्षा सेवाएं राज्य व विदेश सेवाओं के बाहर सेवारत राज्य के सशस्त्र पुलिस बल के मतदाता पंजीकरण व मतदान संबंधी अन्य प्रश्नों के उत्तर देता है।

यह चुनाव संबंधित शिकायतों को भी दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी देता है, इसके अलावा राजनीतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, बीएलओ, मतदाता केंद्रों की जानकारी एक इलेक्ट्रीक तरीके से उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में मतदाताओं की सुविधा के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुगम तरीके से हो सके।