×

विधायक शक्तावत ने शहीद मुस्तफा की मां को सौंपा 5 लाख रुपये का चैक

सरकार की ओर से शहीद आश्रित को मिली सहायता

 

उदयपुर 15 मई 2023 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार की ओर से वीर शहीदों के सम्मान के उनके आश्रितों को संबल प्रदान करने हेतु समय-समय पर सहायता प्रदान की जा रही है। 

इसी क्रम में सोमवार को वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत ने उदयपुर के शहीद मुस्तफा बोहरा की माता श्रीमती फातिमा बोहरा को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपये का चैक सौंपा। 

इस अवसर पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने राज्य सरकार की ओर से दी गयी इस सहायता राशि के बारे में बताया।