गीतांजली हॉस्पिटल में सिटी बस को मिली हरी झंडी
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व उदयपुर शहर नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में सिटी बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। दिनांक 08-08-2024 को गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली हॉस्पिटल के COO ऋषि कपूर, मेडिकल सुप्रीनटेन्डट डॉ हरप्रीत सिंह व विभागाध्यक्षों द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया|
रूट नंबर 16 टी.बी. हॉस्पिटल बड़ी से गीतांजली तक जाएगी जिसका रूट टी.बी. हास्पीटल, बड़ी गांव, देवाली, फतहपुरा चौराहा, चेतक सर्कल, कोर्ट चौराहा, देहली गेट, सूरजपोल, सिख कॉलोनी, सेवाश्रम पुलिया, सेक्टर 3 हिरण मगरी, सेक्टर 4, सेक्टर 5, सेक्टर 6, हिरणमगरी पुलिस स्टेशन, सेटेलाईट हॉस्पिटल, एकलिंगपुरा चौराहा होते हुए गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तक चलेगी।
इन बसों में प्रति यात्री 5,7,10,15 और 20 रुपए टिकट दर रहेगी। इसमें वरिष्ठ नागरिक, विद्यार्थी, एवं विकलांग यात्री को किराया में 50% छूट मिलेगी।