×

CM भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए 

देश में नए आपराधिक कानून लागू

 

उदयपुर 1 जुलाई 2024। सोमवार से देश में नए आपराधिक कानून लागू हो गए है जो आज से प्रारंभ हो जायेंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

वीसी द्वारा सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित हुआ ,उदयपुर नगर निगम के सुखाडिया रंग मंच पर उदयपुर जिले का समारोह हुआ जिसमे उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने शिरकत की वही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वीसी के माध्यम से संबोधित किया । 

इस मौके पर आईजी उदयपुर रेंज अजयपाल लांबा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इन नए लागू किए गए कानून से पुलिस विभाग का भी जुड़ाव और अच्छे से हो पाएगा, लोगों को न्याय दिलाने में आसानी होगी और महिला सेंट्रिक, गरीब सेंट्रिक जो कानून बनाए गए हैं  उन में परिवर्तन देखने को मिलेगा।आईजी लमाने नए कानून लागू होने पर सभी को शुभकामनाएं भी प्रेषित की।