×

पंचायतों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जनरेटर खीरदने के CM ने दिए आदेश

इसका पैसा सरकार नहीं देगी, पंचायतों को ही पांचवें वित्त आयोग से मिला पैसा देना होगा

 

22 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 11341 जनरेटर खरीद की तैयारी शुरू हो गई है

कोरोना महामारी जिस तरह ऑक्सीजन की किल्लत हुई इसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने पंचायत स्तर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का फैसला किया है। सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एक जनरेटर रखा जाएगा ताकि बिजली चले जाने पर भी इन्हें चलाया जा सकें। 

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर सेंट्रलाइजड खरीद होगी। इसके लिए 22 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 11341 जनरेटर खरीद की तैयारी शुरू हो गई है। पंचायतों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जनरेटर खरीद के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। 

सभी जिले में कलेक्टर, जिला परिषद सीईओ और सीएमएचओ मिलकर ऑक्सीजन और जनरेटर की जरूरत का आकलन करेंगे। इसके आधार पर जिलेवार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जनरेटर की जरूरत के आधार पर खरीद के लिए ऑर्डर करेंगे। इनकी खरीद का काम राजस्थान मेडिकल सोसाइटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगा। इसका पैसा सरकार नहीं देगी, पंचायतों को ही पांचवें वित्त आयोग से मिला पैसा देना होगा