जिला कलेक्टर, सीएमएचओ, डीटीओ होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सब नेशनल लेवल सर्टिफिकेशन हेतु उदयपुर जिले को कांस्य पदक
Aug 22, 2023, 20:41 IST
उदयपुर 22 अगस्त 2023 । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सब नेशनल लेवल सर्टिफिकेशन हेतु उदयपुर जिले को कांस्य पदक मिला है।
वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2022 में क्षय रोग की दर में 20% से 40% की कमी लाने पर केंद्रीय क्षय अनुभाग, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर जिले को कांस्य पदक प्रदान किया गया है। इस हेतु मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2023 को जयपुर में आयोजित होने वाले "टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन" में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया व डीटीओ डॉ आशुतोष कुमार सिंघल को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।