कलक्टर ने किया एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण
कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए
Mar 24, 2025, 11:10 IST

उदयपुर 24 मार्च 2025 । ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत शहर में सिटी स्टेशन से कलक्टर निवास तक निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड़ कार्य का निरीक्षण किया।
ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने सिटी रेलवे स्टेशन से उदियापोल के मध्य चल रहे एलिवेटेड रोड कार्य का निरीक्षण करते हुए मौके पर कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश भी मौजूद रहे। नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी ने एलिवेटेड रोड प्लान के माध्यम से कार्य की जानकारी दी। ज़िला कलक्टर ने कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।