इको सेंसेटिव ज़ोन की अनुपालना के लिए कलक्टर हुए गंभीर
विशेष टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश, 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
उदयपुर 4 सितंबर 2023 । शहर के सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के इको सेन्सेटिव ज़ोन की सीमा में बिना सक्षम स्वीकृति के निर्माण एवं वाणिज्यिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर व इको सेन्सेटिव जोन मॉनिटरिंग कमेटी अध्यक्ष अरविन्द पोसवाल ने गंभीरता दिखाते हुए एक विशेष टीम गठित की है और इसके प्रावधानों की सख्ती से अनुपालना के निर्देश जारी किए हैं।
कलक्टर पोसवाल द्वारा गठित टीम में उपखण्ड अधिकारी गिर्वा व बड़गांव, विशेषाधिकारी युआईटी व तहसीलदार, सहायक वन संरक्षक वन्यजीव सज्जनगढ़ तथा उप वन संरक्षक कार्यालय के सर्वेयर को शामिल किया गया है।
जिला कलक्टर पोसवाल ने जारी आदेश में कहा है कि गठित विशेष टीम सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के इको सेन्सिटिव ज़ोन की सीमा के भीतर संयुक्त निरीक्षण कर बिना रूपांतरण एवं मॉनिटरिंग कमेटी की स्वीकृति बिना हुए निर्मार्णों को चिह्नित कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। साथ ही अवैध निर्माण एवं वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद कराते हुए नियमानुसार नोटिस जारी करेगी।