×

राखी के अवसर पर महिला सुरक्षा के मद्देनज़र शिकायत पेटी लांच की

पुलिस के आला अधिकारियो ने महिलाओ से बंधवाई राखी 

 

उदयपुर 30 अगस्त 2023। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस उदयपुर रेंज अजय पाल लांबा के आह्वान पर पुलिस व जनता के मध्य दूरी पाटकर उनमें विश्वामस जगाने के लिए रक्षाबंधन के त्यौहार पर उदयपुर के समस्त 42 थानों व पुलिस लाइन में समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं,छात्राओं एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया व राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया।

मुख्य कार्यक्रम बुधवार सुबह पुलिस लाइन के रोल कॉल ग्राउंड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव, अति. पुलिस अधीक्षक शहर अनंत कुमार, डिप्टी एसपी चेतना भाटी व शहर के समस्त डिप्टी एसपी व थानाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने समाज के सभी वर्ग की महिलाओं को पुर्ण सुरक्षा करने का संकल्प दिया गया।

इस अवसर पर आईजी उदयपुर रेंज अजय पाल लांबा द्वारा महिलाओ की सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए एक नई पहल को लौंच किया जिसके तहत शहर के मुख्य चौराहों, पर्यटन स्थल, सर्वज़निक पार्को, कॉलेज आदि स्थानों बाहर लगाया जाएगा जिसके माध्यम से वह अपनी कोई भी शिकायत, परेशानी को बिना अपनी पहचान बताए पुलिस के साथ साँझा कर सकेंगे। 

साथ ही राजस्थान सरकार की डायल 112 स्कीम के तहत पुरे प्रदेश में करीब 100 नए पुलिस वाहन दिए गए हैं जिसमे उदयपुर को भी 2 वाहन मिले हैं जिन्हे आज मंगलवार को लोगों की सुविधा के लिए लौन्च किया गया हैं। इन वाहनों से पुलिस प्रबंधन बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।