×

जुलूस व शोभायात्राओं के दौरान डीजे व आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा

आगामी पर्वो को लेकर पुलिस ने हिन्दू मुस्लिम प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

 

आगामी त्यौहार ईद मिलादुन्नबी/बारावफात पर्व व अनन्त चतुर्दशी पर्व के मध्यनजर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर  भुवन भूषण यादव द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल रिजर्व पुलिस लाईन उदयपुर में हिन्दु-मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा दोनो समुदाय के लोगो से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने व कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई । मीटिंग में पुलिस प्रशासन द्वारा दोनो समुदाय के लोगो से अपील की गई की जुलूस व गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्राओं के दौरान डीजे व आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

जुलूस व शोभायात्रा प्रतिवर्ष की भांति निर्धारित मार्गो व समय पर संपन्न होगा। रात्रि को होने वाले कार्यक्रमों, जुलूस व शोभायात्रा के दौरान युवाओं द्वारा तेज गति से वाहन न चलाने, आतिशबाजी न करने, आपत्तिजनक नारे नहीं लगाने व किसी भी प्रकार के हथियार प्रयोग में नहीं लेने हेतु पाबन्द किया गया।

इस दौरान बैठक में मंजीत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा, रजत बिश्नोई वृताधिकारी वृत गिर्वा, शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व चांदमल सिंगारिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम व उदयपुर शहर के समस्त थानाधिकारी उपस्थित रहे।