×

डीएसपी पर बदतमीजी के आरोप लगाने वाला कॉन्स्टेबल सस्पेंड

उदयपुर एसपी ने की कार्रवाई, यातायात विंग से भेजा पुलिस लाइन, वीडियो के जरिए लगाए थे आरोप 

 

उदयपुर 11 जून 2024। मई महीने के अंतिम सप्ताह में उदयपुर के एक ट्रैफिक कांस्टेबल का सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में ट्रैफिक डीएसपी पर आरोप लगाने के मामले में उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने कार्रवाई करते हुए उसको संस्पेंड कर दिया। 

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने निकाले एक आदेश में उदयपुर के यातायात विंग में तैनात कांस्टेबल आशाराम मीणा के खिलाफ विभागीय जांच अपेक्षित होने का जिक्र करते हुए उसको सस्पेंड कर दिया। 

आदेश के बाद अब इस कांस्टेबल को चौराहा पर ट्रैफिक व्यवस्था के काम से हटाकर संस्पेंड करते हुए इसका मुख्यालय उदयपुर में रिर्जव पुलिस लाइन कर दिया है। इस अवधि में कांस्टेबल को मूल वेतन का आधा भाग ही मिलेगा। 

उल्लेखनीय है कि करीब 15 दिन पहले सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में उदयपुर के देहली गेट चौराहा पर तैनात कॉन्स्टेबल आशाराम ने यातायात डीएसपी नेत्रपाल सिंह पर आरोप लगाए हैं। कॉन्स्टेबल ने कहा- 'वह काफी समय से परेशान है। डीएसपी गर्मी में उनसे ड्यूटी करवाते हैं। 45 डिग्री तापमान में खड़े रहे तो कैसे रहे। 

उसने यह भी कहा कि इसके बाद भी ड्यूटी बराबर कर रहे हैं। समय पर ड्यूटी पर आने के बावजूद गाली-गलौज की जाती है। डिप्टी पुराने जमाने में भर्ती हुए हैं और इनका नैतिक स्तर काफी डाउन चल रहा है। पता नहीं कैसे भर्ती होकर आए हैं। इनको ड्यूटी कराने से कोई मतलब नहीं है, ये हमारे से पर्सनल दुश्मनी निकालने में लगे हैं।

तब इस मामले में डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने कहा था कि जहां ड्यूटी लगेगी, वहां काम तो करना ही पड़ेगा। ये कॉन्स्टेबल काम नहीं करना चाहता है, इसलिए ऐसे आरोप लगा रहा है।