AVVNL की ओर से कंट्रोल रूम स्थापित
कंट्रोल रूम के नंबर 2482230 है और इसके प्रभारी सहायक अभियंता अनूप छानवाल (8094742810) रहेंगे
May 25, 2024, 20:41 IST
उदयपुर 25 मई 2024 । भीषण गर्मी के दौरान विद्युत संबंधी शिकायत निवारण तथा विद्युत सप्लाई सुचारू रखने हेतु अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उदयपुर सर्किल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) के अतिरिक्त मुख्य अभियंता गिरीश जोशी ने बताया कि यह कन्ट्रोल रुम प्रतिदिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नंबर 2482230 है और इसके प्रभारी सहायक अभियंता अनूप छानवाल (8094742810) रहेंगे।