जल वितरण समस्या व शिकायत निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
यह नियंत्रण कक्ष दो पारी में कार्यरत रहेगा
Jan 30, 2024, 13:30 IST
उदयपुर, 30 जनवरी 2024। गर्मी का मौसम आने से जिले में पेयजल संकट गहरा जाता है। कुछ गांवों में अभी से जलस्तर कम होने लगा है। इससे पानी की समस्या उत्पन्न होने की आशंका बढ़ने लगी है। भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है।
इसी कारण आगामी ग्रीष्म ऋतु में जिले में जल वितरण समस्या व शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ललित कुमार नागौरी ने बताया कि विभाग के नगर खण्ड प्रथम कार्यालय में स्थापित यह नियंत्रण कक्ष दो पारी सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष की प्रभारी अधिकारी विभाग की सहायक अभियंता कामाक्षी पूर्बिया और नियंत्रण अधिकारी नवनीता माथुर होंगे।