पेयजल समस्या को लेकर कंट्रोल रूम शुरू
पेयजल की समस्या से लोगों को जूझने नहीं दिया जाएगा
उदयपुर,13 फरवरी 2024। अभी क्षेत्र में ठीक से गर्मी भी शुरू नहीं हो पाई है, बावजूद इसके क्षेत्र में पानी की समस्या गहराने लगी है। जिससे ग्रामीण पेयजल को लेकर चिंतित है। गिरते भू जल स्तर के कारण क्षेत्र में गर्मी के दिनों में हर साल पानी की समस्या होती है। इससे साल दर साल समस्या बढ़ते ही जा रही है। क्षेत्र के हैंडपंप में भी अब पानी नहीं आ रहा है।
पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए शासन प्रतिबद्ध है। इसलिए हर साल के भाँति गर्मी में पेयजल समस्या को लेकर कंट्रोल रूम शुरू होता है, लेकिन इस साल प्रदेश में एक माह पूर्व यानि 1 फरवरी से ही इसकी शुरुआत कर दी गई है। यह व्यवस्था प्रत्येक जिला मुख्यालयों के साथ ही प्रदेश स्तर पर भी की गई है। ताकि पानी की समस्या की शिकायतें कम से कम हो। किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या से लोगों को जूझने नहीं दिया जाएगा।
इन पर है फोकस
- राज्य और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करके शिकायतों की सुनवाई प्रमुखता से की जा रही है।
- जिन शिकायतों का निवारण करने की मियाद 60 दिन है, उन्हें 20 दिन में दूर करने की हिदायत दी गई है।
- प्रत्येक जिले में अधिकारियों को अवकाश के दिन भी कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।