{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले 

अब तक 37 मरीज सामने आए

 

उदयपुर 13 जून 2025। ज़िले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। जून माह के पहले दस दिनों में ही 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि मई महीने में 11 मरीज मिले थे। जनवरी से मई तक कुल 11 मरीजों का आंकड़ा रहा था, लेकिन जून में तेजी से मरीज बढ़ने लगे हैं। इस तरह अब तक कुल 37 कोरोना केस सामने आ चुके हैं।

एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन ने बताया कि फिलहाल घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस बार जो कोरोना का वेरिएंट सामने आया है, वह पहले की तरह गंभीर नहीं है। अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण ही नजर आ रहे हैं और केवल कुछ ही रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ी है। बाकी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

डॉ. सुमन ने लोगों से अपील की कि यदि किसी को लक्षण महसूस हों तो वह तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपना टेस्ट करवाएं। मेडिसिन विभाग के डॉक्टर ओ.पी. मीणा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना रोगियों में बुखार, खांसी, गले में खराश, सर्दी और शरीर में दर्द जैसे सामान्य लक्षण पाए जा रहे हैं। इन लक्षणों वाले कई मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट पाया गया है।

एमबी हॉस्पिटल में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) की अलग से ओपीडी चलाई जा रही है। अस्पताल में पहले से ही संक्रामक रोग केंद्र कार्यरत है, जहां 10 बेड आईसीयू मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। अस्पताल में हर दिन औसतन 9 से 10 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों को लक्षण महसूस होते हैं, वे भी अस्पताल पहुंचकर अपना टेस्ट करवा रहे हैं।

अस्पताल की ओपीडी में हर दिन करीब 400 मरीज अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि जागरूकता और सतर्कता ही इस संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है।