कोरोना हो रहा घातक, उदयपुर में एक और मौत, 31 पॉजिटिव मिले
उदयपुर में अब कुल संक्रमित 901
784 ठीक हो चुके है, 699 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 108
उदयपुर 12 जुलाई 2020। उदयपुर में कोरोना घातक साबित हो रहा है ,आज फिर एक 85 वर्षीया महिला की मौत हो गई, कल भी एक कोरोना पेशेंट 68 वर्षीया सलूम्बर निवासी महिला की मौत हो गई थी। जिले में कोरोना से होने वाली यह सातवीं मौत है। वहीँ आज जिले में 31 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार को जिले के 721 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 690 व्यक्ति नेगेटिव है और 31 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
कोरोना पीड़ित मृतक महिला 85 वर्षीया संतोष देवी पत्नी आनंदी लाल निवासी माथुरों की गली जगदीश चौक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उन्हें 26 जून 2020 को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज उसने दम तोड़ दिया।
आज सोमवार को जिले में मिली रिपोर्ट में 31 संक्रमितों में से 24 क्लोज कांटेक्ट पाए गए है, 5 नए संक्रमित पाए गए है जबकि 2 प्रवासी पाए गए है।
24 क्लोज कांटेक्ट में से 4 टेकरी से, 2 खोड़ा सलूम्बर से, 1 गायरियावास, 1 समीजा गोगुन्दा से, 4 गायरियो का देवड़ा सुंदरवास, 2 तुर्की दरवाज़ा सलूम्बर, 1 गली न. 3 सेक्टर 14 से, 1 भोपा मगरी हिरणमगरी सेक्टर 6 से , 1 नागदा बाजार सलूम्बर से , 6 खोडाव सलूम्बर से तथा 1 मिराज मल्हार शोभागपुरा से पाए गए है।
वहीँ 5 नए संक्रमितो में से 1 भूरा गांव ओगणा से , 2 माली कॉलोनी टेकरी से, 1 बप्पा नगर हिरणमगरी सेक्टर 6 से, 1 बारापाल गिर्वा से पाए गए है जबकि 2 प्रवासियों में से 1 प्रवासी चुंगी नाका सेक्टर 14 जो की बिहार से लौटा है। 1 प्रवासी मुंबई से लौटा है और जवान जी का खेड़ा मावली निवासी है।
इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 901 हो गई है। इनमे से 7 की मौत हो गई है तो 784 मरीज़ ठीक हो चुके है। 699 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 108 है।