×

मौसम बदलते ही कोरोना ने फिर दी दस्तक

2 माह बाद फिर कोरोना पॉजिटिव ने उड़ाई नींद, सर्तकता के निर्देश

 

उदयपुर 9 सितंबर 2023।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से शनिवार को कोरोना संदिग्ध को सेम्पल लिए गए। इनमें 43 मरीजों को सेम्पल लिए गए, जिसमें एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। 

सीएमएचओ डॉ. शंकर बामणिया ने बताया कि जिले में मौसम के बदलने के साथ ही मौसमी बिमारियों के साथ अन्य बिमारियों के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई हैं। इसके चलते खांसी, जुकाम और बुखार के संदिग्ध मरीजों के कोरोना के सेम्पल लिए गए। 

करीब दो महीने के बाद एक बार फिर जिले में कोरोना पॉजिटिव आने से पूरे विभाग को सर्तक कर दिया गया हैं। इससे पहले अंतिम पॉजिटिव रिपोर्ट 11 जुलाई को आई थी ।

उल्लेखनीय है की अब तक ज़िले में कोरोना के 77118 केस मिल चुके है।  जिनमे से 76337 मरीज़ ठीक हो चुके है।  वहीँ 779 मरीज़ो की कोरोना से मौत हो चुकी है है।  आज मिले मरीज़ को होम आइसोलेशन में रखा गया है।