×

कोरोना Update 1 जुलाई 2020: उदयपुर में फिर कोरोना का कहर, देर रात मिले 21 पॉजिटिव

आज दोपहर तक 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, आज कुल 31 
 

अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 734   

658 मरीज हो चुके है ठीक, 624 हो चुके डिस्चार्ज 

कुल एक्टिव केस 71  

उदयपुर 1 जुलाई 2020।  उदयपुर में देर रात बुधवार को कोरोना का कहर फिर टूटा।  देर रात मिली 60 व्यक्तियों की मिली रिपोर्ट में 39 नेगेटिव और 21 पॉजिटिव पाए गए। जबकि जिले में आज बुधवार दोपहर तक 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस प्रकार आज कुल 31 पॉजिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार जिले के 511 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 480 व्यक्ति नेगेटिव है और 31 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

देर रात मिली रिपोर्ट में 10 क्लोज़ कांटेक्ट है जिनमे 5 मरीज़ हिरणमगरी सेक्टर 7 से है, 1 हिरणमगरी सेक्टर 4 से है, 1सही विहार राधा कृष्णा वाटिका के पास, 1 मेहतो का टिम्बा, 1 जगन्नाथ काम्प्लेक्स नानी गली गणेश घाटी तथा 1 ESIC हॉस्पिटल से मिला है। जबकि गीतांजलि मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल के 2 नर्सिंग स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। जबकि 9 नए मरीज़ो में से 1 चुंगी नाका सेक्टर 14 से, 1 सवीना हाई स्कूल के पास से, 1 साकरोदा कुराबड़ से, 1 लसाडिया से, 2 मुल्जिम गोवर्धन पुलिस थाना से, 1 सागर पैलेस से, 1 कोल्यारी झाड़ोल से तथा 1 ऋषि नगर से कोरोना संक्रमित पाया गया।  

इससे पूर्व आज बुधवार दोहपर तक की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीज़ में 9 प्रवासी है और 1 क्लोज़ कांटेक्ट है। 9 प्रवासियों में से 7 मुंबई से लौटे प्रवासी है जो की गोड़वारा भानसोल मावली से है जबकि 1 प्रवासी रशिया से लौट एमबीबीएस स्टूडेंट और राताखेत मुल्ला तलाई रामपुरा निवासी है, 1 प्रवासी कर्नाटक से लौटा है और वल्लभनगर निवासी है। वहीँ 1 क्लोज कांटेक्ट कुम्भा नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 निवासी है। 

इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 734 हो गए है। इनमे से 658 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 624 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल एक्टिव केस 71  है।