कोरोना Update 10 जुलाई 2020: उदयपुर में कोरोना से 3 पॉजिटिव मिले
702 मरीज हो चुके है ठीक, 676 हो चुके डिस्चार्ज
कुल एक्टिव केस 121
उदयपुर 10 जुलाई 2020। उदयपुर में आज शुक्रवार को 3 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि गुरुवार को जिले के 430 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 427 व्यक्ति नेगेटिव है और 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
आज शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में पाए गए कोरोना पॉजिटिव में से 1 प्रवासी और 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 1 नया व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है।
आज मिली रिपोर्ट के अनुसार 1 नए संक्रमित हिरणमगरी स्थित पानेरियों की मादड़ी से पाया गया है। वहीँ 1 प्रवासी जो मुंबई से लौटा छोटी खेड़ी भानसोल मावली से मिला है। जबकि 1 क्लोज कांटेक्ट 'Q' रोड भूपालपुरा से संक्रमित पाया गया है।
इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 830 हो गए है। इनमे से 702 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 676 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल एक्टिव केस 121 है।