×

कोरोना Update 11 जुलाई 2020: उदयपुर में कोरोना का कहर बरपा सुबह की रिपोर्ट में 32 पॉजिटिव मिले 

अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 862 
 

702 मरीज हो चुके है ठीक, 676 हो चुके डिस्चार्ज 

कुल एक्टिव केस 153  
 

उदयपुर 11 जुलाई 2020। उदयपुर में आज सुबह सुबह कोरोना ने फिर कहर बरपाया। आज सुबह शनिवार को 32 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार को सुबह जिले के 695 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 663 व्यक्ति नेगेटिव है और 32 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।   

आज शनिवार सुबह मिली रिपोर्ट में पाए गए कोरोना पॉजिटिव में से 32 क्लोज़ कांटेक्ट मिले है , 10 कोरोना वारियर्स, 5 नए संक्रमित और 1 प्रवासी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। 

आज मिली रिपोर्ट के अनुसार 16 क्लोज कांटेक्ट में से 9 समीजा गोगुन्दा से पाए गए है। 2 कसारों की गली, जगदीश चौक, 1 सेक्टर 14 स्थित सहारा अपार्टमेंट, 1 सिंघानिया यूनिवर्सिटी, 1 अम्बामाता आरएसईबी (RSEB) ऑफिस के पास से, 1 चिराग काम्प्लेक्स पानेरियों की मादड़ी तथा 1 देवपुरा सराड़ा से पाया गया है। 

5 नए संक्रमित में से 1 हाल ही में सेंट्रल जेल के पीछे आने एग्रीकल्चर क्वार्टर में रुके अमरपुरा सराड़ा निवासी है, 1 शिवपुरी सेमारी, 1 माली कॉलोनी गायरियावास टेकरी, 2 खोड़ा सलूम्बर से पाए गए है। वही 10 कोरोना वारियर्स भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है जिनमे से 5 पुलिस लाइन से तथा 5 सिंघानिया यूनिवर्सिटी से पाए गए है। जबकि 1 प्रवासी मुंबई से लौटा है और छोटी खेड़ी भानसोल मावली निवासी है।  

इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 862 हो गए है। इनमे से 702 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 676 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल एक्टिव केस 153 है।