कोरोना Update 16-8-2020: अब तक 56
उदयपुर 16 अगस्त 2020। देश भर मनाये जा रहे स्वतंत्रता दिवस के बीच कोरोना का कहर जारी है। आज सांयकाल तक 56 पॉजिटिव मिले थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को अब तक जिले के 1742 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1686 व्यक्ति नेगेटिव है और 56 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज रविवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 56 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 36 क्लोज़ कांटेक्ट, 14 नए केस तथा 5 कोरोना वारियर्स और 1 प्रवासी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
36 क्लोज कांटेक्ट में से 1 छानी खेरवाड़ा से, 2 महावीर नगर हिरणमगरी सेक्टर से, 2 महाजनो का चौक बेदला से, 1 गणदेवड़ा दिल्ली गेट से, 11 ऋषभदेव से, 9 सेरिया सलूम्बर से, 1 आनंद विहार से, 3 सत्यम शिवम् सुंदरम गौरव पथ भुवाणा से, 3 कुंथवास भींडर से, 1 श्रीनाथ कॉलोनी बेड़वास, 1 मोती चोहट्टा से , 1 मीरा नगर भूपालपुरा से पॉजिटिव पाए गए है।
14 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 गाँधी चौक कानोड़ से, 4 गाँधी आश्रम कानोड़ से, 1 तितरड़ी से, 1 गणपति विहार मेनारिया गेस्ट हाउस हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 गोगुन्दा से, 1 सुखेर नगर बेदला से, 1 एकलव्य कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 सत्यम शिवम् सुंदरम गौरव पथ भुवाणा से, 1 बेकनी पुलिया से, 1 संतोष नगर गायरियावास से, 1 लोयरा बड़गांव से पॉजिटिव पाए गए है।
वहीँ 5 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 3 डॉक्टर महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल से तथा 1 आँगनवाड़ी कार्यकर्ता खेरादीवाडा से, 1 नगर निगम उदयपुर के अधिशाषी अभियंता पॉजिटिव पाए गए है। 1 प्रवासी भी पॉजिटिव पाया गया है जो की मुंबई से लौटा से और गींगला सलूम्बर निवासी है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1973 हो गई है। इनमे से 16 की मौत हो गई है तो 1476 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1397 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 475 है।