कोरोना Update 1-8-2020: उदयपुर में सुबह 20 के बाद 10 पॉजिटिव और मिले
उदयपुर 1 अगस्त 2020। उदयपुर जिले में आज शनिवार सुबह कोरोना से 20 पॉजिटिव मिलने के बाद 10 पॉजिटिव और पाए गए, इस प्रकार आज दिन भर में कुल 30 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार को जिले के 1594 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1564 व्यक्ति नेगेटिव है और 30 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज शनिवार को जिले में मिली रिपोर्ट में 30 पॉजिटिव में से 16 क्लोज कांटेक्ट पॉजिटिव मिले है तथा 13 नए केस और 1 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए है।
आज पाए गए 16 क्लोज कांटेक्ट में से 4 बाहुबली कॉलोनी बोहरा गणेशजी से, 2 शिव कॉलोनी प्रतापनगर से, 4 राधाकृष्ण नगर देवाली सेक्टर 14 से, 2 भींडर से ,1 बिच्छीवाड़ा झाड़ोल से, 2 कांट्रेक्टर तथा 1 प्रेमनगर तितरड़ी से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में 13 नए केस भी सामने आये है जिनमे 2 सर्वऋतु विलास गुलाब बाग़ से, 1 न्यू कॉलोनी सेक्टर 9 से, 1 साकरोदा गिर्वा से ,1 झाड़ोल सराड़ा से, 1 गोवर्धन विलास थाना का कैदी, 3 मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक कॉलेज से, 1 पिपलिया बड़गांव से, 1 कड़िया बड़गांव से, 1 फलोदर भींडर से तथा 1 फलासिया झाड़ोल से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीँ 1 गुजरात के सूरत से लौटा कमोल गोगुन्दा निवासी प्रवासी पॉजिटिव पाया गया है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1334 हो गई है। इनमे से 14 की मौत हो गई है तो 1015 मरीज़ ठीक हो चुके है। 997 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 313 है।