×

कोरोना Update 2 जुलाई 2020: उदयपुर में आज 9 कोरोना पॉजिटिव मिले 
 

CMHO ने की सेक्टर 11 स्थित रिलाइंस मार्ट के ग्राहकों से जाँच की अपील 
 

अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 743    

660 मरीज हो चुके है ठीक, 630 हो चुके डिस्चार्ज 

कुल एक्टिव केस 78   

उदयपुर 2 जुलाई 2020। उदयपुर में आज गुरुवार बुधवार को 9 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है। कहर फिर टूटा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि गुरुवार को जिले के 429 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 420 व्यक्ति नेगेटिव है और 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

आज गुरुवार को मिली रिपोर्ट में सभी 9 कोरोना पॉजिटिव 10 क्लोज़ कांटेक्ट है जिनमे 6 मरीज़ हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित रिलाइंस मार्ट से पाए गए है जबकि 3 क्लोज़ कांटेक्ट जग्गंनाथ काम्प्लेक्स गणेश घाटी नानी गली से मिले है। ,

इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 743 हो गए है। इनमे से 660 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 630 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल एक्टिव केस 78 है।

CMHO ने की सेक्टर 11 स्थित रिलाइंस मार्ट के ग्राहकों से जाँच की अपील 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. दिनेश खराड़ी ने आह्वान किया है की हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित रिलाइंस मार्ट से 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने से पिछले 10 दिनों के अंदर अंदर जिस किसी भी व्यक्ति ने रिलाइंस मार्ट से खरीदारी की है वह लोग ESIC हॉस्पिटल में जाकर अपनी जांच करवा ले। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उल्लेखनीय है की कल भी कोरोना का कहर बरपा था जहाँ एक ही दिन में 31 पॉजिटिव पाए गए थे।