{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Corona Update: 30 Jan-ज़िले में 2 कोरोना रोगी मिले 

दोनो पोजिटिव शहरी क्षेत्र से है

 

उदयपुर 30 जनवरी 2024 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज कोविड के 36 सैम्पल लेकर जाँच की गयी जिसमें 34 नेगेटिव एवं 2 पॉज़िटिव पाया गया ।दोनो पोजिटिव शहरी क्षेत्र से है।

अब तक कुल 77133  पॉज़िटिव कोरोना आए जिसमें से 76348 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज्ड हो गये है ।  4 होम आइसोलेशन में है । पोजिटिव आये रोगी तितरडी और शोभागपुरा क्षेत्र से है।  चिकित्सा विभाग की टीम रोगी के घर पहुंची और रोगी की हिस्ट्री ली गई।

तितरडी स्थित पोजिटिव रोगी को 28 जनवरी को सर्दी और बुखार की शिकायत होने पर डॉक्टर के कहने पर जांच करवाई।परिवार के सदस्यों और क्लोज कांटेक्ट की जांच की गई। परिवार में पति,सास और ससुर है जिनमें कोई लक्षण नहीं पाये गये।

शोभागपुरा स्थित पोजिटिव रोगी 28 जनवरी को बीमार होने पर 29 जनवरी को मेगनस हास्पिटल में भर्ती करवाया।  क्लोज कांटेक्ट और परिवार के लोगों की जांच की गयी। उनकी पत्नी पहले से मेगनस हास्पिटल में ही भर्ती हैं। दो पुत्र हैं जो सामान्य पाये गये।

रोगियों को 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया। बढ़ते कोरोना के मध्य नज़र डॉ बामनिया ने लोगों को जागरूक रहने, मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेन्स रखने, सेनिटाइजर उपयोग करने को कहा।