Corona Update:ज़िले में मिले 2 पॉजिटिव 

एक्टिव केस बढ़कर 7 हुए

 
corona

उदयपुर 1 फ़रवरी 2024 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज कोविड के 47 सैम्पल लेकर जाँच की गयी जिसमें 45 नेगेटिव एवं 2 पॉज़िटिव पाये गये । दोनो पोजिटिव शहरी क्षेत्र से है।

अब तक कुल 77136  कोरोना पोजिटिव आए जिसमें से 76348 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज्ड हो गये है ।  7 होम आइसोलेशन में है। पोजिटिव आये रोगी हिरन मगरी सेक्टर 3 और 4 क्षेत्र से है। 

चिकित्सा विभाग की टीम रोगी के घर पहुंची और रोगी की हिस्ट्री ली गई।

हिरन मगरी सेक्टर 3 स्थित पोजिटिव रोगी डेन्टल कालेज का छात्र है जो 15 दिनों से कालेज नहीं जा रहा था।  26 जनवरी को सर्दी और बुखार की शिकायत होने पर डॉक्टर के कहने पर जांच करवाई। क्लोज कांटेक्ट में 4 रुम पार्टनर्स की जांच की गई जिसमें दो को बुखार की शिकायत मिली। जांच के लिए सैम्पल लिए गए।

हिरन मगरी सेक्टर 4 स्थित पोजिटिव रोगी जिसकी टेलरिंग शाॅप है 30 जनवरी को सर्दी और बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाने पर जांच करवाई गई। पोजिटिव आने पर क्लोज कांटेक्ट और परिवार के लोगों की जांच की गयी। परिवार में 6 सदस्य हैं जो सामान्य पाये गये। रोगियों को 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया।

बढ़ते कोरोना के मध्य नज़र डॉ बामनिया ने लोगों को जागरूक रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्स रखने, सेनिटाइजर उपयोग करने को कहा।