×

कोरोना Update 21 जुलाई 2020: आज उदयपुर में 9 पॉजिटिव मिले 

उदयपुर में अब कुल संक्रमित 1013  
 
 

859 ठीक हो चुके है, 814 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 141 

अब तक जिले में 11 लोगो की हो चुकी है कोरोना से मौत

उदयपुर 20 जुलाई 2020। उदयपुर जिले में अब कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है। लॉक डाउन खुलने के बाद कोरोना का प्रहार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या आज एक हज़ार के पार चली गयी। आज जिले में 9 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार तक जिले के 541 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 533 व्यक्ति नेगेटिव है और 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 1 रिपोर्ट जयपुर से प्राप्त हुई है।  

आज मंगलवार को जिले में अब तक मिली रिपोर्ट में 9 संक्रमितों में से 1 क्लोज कांटेक्ट पाया गया है, 3 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव मिले है, 5 नए संक्रमित पाए गए है। 

आज पाए कोरोना पॉजिटिव में से 1 क्लोज कांटेक्ट भट्ट तलाई नोहरा पानेरियों की मादड़ी से पाया गया। वहीँ 5 नए संक्रमितों में से 2 सिद्धि विनायक अपार्टमेंट माली कॉलोनी टेकरी से, 1 अद्वास सराड़ा से, 1 जावद सराड़ा से तथा 1 बदनपुरा खेरवाड़ा से संक्रमित पाया गया है।  

वहीँ आज 3 कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स भी संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 डॉक्टर पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेदला से पाया गया।  1 डॉक्टर ESIC हॉस्पिटल से संक्रमित पाया गया। वहीँ 1 डॉक्टर पारस जे के अस्पताल से संक्रमित पाया गया। पारस जे के अस्पताल की रिपोर्ट गीतांजली अस्प्ताल द्वारा गयी थी और जयपुर से प्राप्त हुई।   

इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 1013 हो गई है। इनमे से 11 की मौत हो गई है तो 859 मरीज़ ठीक हो चुके है। 814 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 141 है।