कोरोना अपडेट 22 जनवरी 2024-ज़िले में मिला 1 पॉजिटिव
कुल एक्टिव केस 3
उदयपुर 22 जनवरी 2024 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज कोविड के 96 सैम्पल लेकर जाँच की गयी जिसमें 95 नेगेटिव एवं 1 पॉज़िटिव पाया गया । अब तक कुल 77129 पॉज़िटिव कोरोना आए जिसमें से 76345 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज्ड हो गये है । 3 एक्टिव रोगी अभी होम आयसोलेसोन में है ।
पोजिटिव आया रोगी हिरन मगरी सेक्टर 3 क्षेत्र से है। चिकित्सा विभाग की टीम रोगी के घर पहुंची और रोगी की हिस्ट्री ली गई।रोगी को 15 जनवरी से सामान्य सर्दी, खांसी और पेट की परेशानी थी। डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाई तो कोविड पोजिटिव पाया गया। रोगी के घर पर पत्नी और बेटा बेटी है जो सामान्य पाये गये है। रोगी को 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया।
बढ़ते कोरोना के मध्य नज़र डॉ बामनिया ने लोगों को जागरूक रहने , मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेन्स रखने, सेनिटाइजर उपयोग करने को कहा।