×

कोरोना Update 25 July 2020: कोरोना का तांडव जारी 1 मौत, 21 पॉजिटिव मिले 

उदयपुर में अब कुल संक्रमित 1098   
 
 

923 ठीक हो चुके है, 865 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 162    

अब तक जिले में 14 लोगो की हो चुकी है कोरोना से मौत
 

उदयपुर 25 जुलाई 2020। उदयपुर जिले में कोरोना का तांडव जारी है। जानलेवा साबित हो रहे कोरोना ने आज एक और ज़िंदगी को मौत के हवाले कर दिया।  कोरोना का प्रहार लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार तक जिले के 1079 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1058 व्यक्ति नेगेटिव है और 21 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

एक और जान ली कोरोना ने 

उदयपुर में कोरोना ने आज एक और जान ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया की 60 वर्षीय अद्वास सराड़ा निवासी मांगीलाल जैन पिता कपूरचंद्र जैन की आज कोरोना से मौत हो गई।  मांगीलाल जैन को 18 जुलाई 2020 को भर्ती करवाया गया था। जिनकी आज दोपहर में 2:10 PM को मौत हो गई।  

आज शनिवार को अब तक जिले में अब तक मिली रिपोर्ट में 21 संक्रमितों में से 13 क्लोज कांटेक्ट पॉजिटिव मिले है तथा 6 कोरोना वारियर्स संक्रमित पाए गए है। तथा 2 नए संक्रमित पाए गए है। 

आज पाए 13 क्लोज कांटेक्ट में से 2 नारायण सेवा संस्थान से, 2 द्वारिका अपार्टमेंट मनवा खेड़ा से, 1 हिरणमगरी सेक्टर 6 से, 4 भींडर से, 1 हिरणमगरी सेक्टर 5 गायत्री नगर से, 1 जगत बम्बोरा से तथा 2 सर्वऋतु विलास से पाए गए है। जबकि 6 कोरोना वारियर्स में से 2 टीचर सिंगारा सायरा से, 2 स्टाफ पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से तथा 1 नर्सिंग स्टाफ नारी निकेतन से तथा 1 डॉक्टर महाराणा भूपाल चिकित्सालय से पाया गया है।

वहीं आज 2 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 बी ब्लॉक प्रतापनगर से तथा 1 कमल श्री अपार्टमेंट भुवाणा से पाया गया है।   

इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 1098 हो गई है। इनमे से 14 की मौत हो गई है तो 923 मरीज़ ठीक हो चुके है। 865 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 162 है।