×

कोरोना Update 30 जून 2020: उदयपुर में आज 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए 

अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 703  

 

635 मरीज हो चुके है ठीक, 618 हो चुके डिस्चार्ज 

कुल एक्टिव केस 63 

उदयपुर 30 जून 2020। उदयपुर जिले में आज मंगलवार को 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को जिले के 662 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 656 व्यक्ति नेगेटिव है और 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

आज मंगलवार की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीज़ में 1 तितरड़ी से पाया गया है और 1 गांधीनगर पहाड़ा से (हिरणमगरी सेक्टर 11 के रिलायंस मार्ट में कर्यरत है, जबकि 3 क्लोज़ कांटेक्ट घंटाघर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ काम्प्लेक्स गणेश घाटी नानी गली निवासी है। वहीँ 1 मुंबई से लौटा प्रवासी है जो भींडर निवासी है।   

इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 703 हो गए है। इनमे से 635 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 618 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल एक्टिव केस 63 है।