×

कोरोना Update 4 जुलाई 2020: देह व्यापार में लिप्त युवती समेत उदयपुर में आज 17 कोरोना पॉजिटिव मिले 

अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 771 
 

662 मरीज हो चुके है ठीक, 635 हो चुके डिस्चार्ज 

कुल एक्टिव केस 103   

उदयपुर 4 जुलाई 2020। उदयपुर में आज शनिवार को दो दिन पहले पीटा एक्ट में गिरफ्तार की गई देह व्यापार में लिप्त दिल्ली निवासी नेपाली युवती समेत  17 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार को जिले के 1050 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1039 व्यक्ति नेगेटिव है और 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

आज शनिवार को मिली रिपोर्ट में 17 कोरोना पॉजिटिव में से 11 क्लोज़ कांटेक्ट है जिनमे 3 मरीज़ आदर्श नगर सेक्टर 4 से पाए गए है, जबकि 4 क्लोज़ कांटेक्ट वेस्टर्न ड्रग मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, 1 खेरवाड़ा, 1 होटल सागर पैलेस, 1 सिल्वर स्प्रिंग अपार्टमेंट, 1 कुम्भा नगर से मिला है। 2 प्रवासी है जो मुंबई से लौटे है जिनमे से एक अरनिया कानोड़ तथा 1 विवेकानंद चौराहा खेरवाड़ा है। 

वहीं चार नए सक्रमितो में से 1 बेड़वास, 1 बूझड़ा (नाई), 1 हिरणमगरी सेक्टर 4 तथा 1 दो दिन पहले पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार की गयी देह व्यापार में लिप्त दिल्ली निवासी नेपाली युवती संक्रमित पाई गई है। देह व्यापार में लिप्त युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। युवती को पकड़ने गए डीएसपी, एसएचओ और जवानो सभी 11 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन और कोरोना की जांच की जाएगी। वहीँ पुलिस विभाग अब युवती के सम्पर्क में आये शौकीनों की तलाश में जुट गई है।  

इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 771 हो गए है। इनमे से 662 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 635 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल एक्टिव केस 103 है।