×

कोरोना Update 5 जुलाई 2020: उदयपुर में आज 13 कोरोना पॉजिटिव मिले 

अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 784  
 
 
668 मरीज हो चुके है ठीक, 637 हो चुके डिस्चार्ज 
कुल एक्टिव केस 110   

 

उदयपुर 5 जुलाई 2020। उदयपुर में आज रविवार को 13 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को जिले के  980 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 967 व्यक्ति नेगेटिव है और 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

आज रविवार को मिली रिपोर्ट में पाए गए कोरोना पॉजिटिव में से 5 प्रवासी और 8 क्लोज़ कांटेक्ट है। 8 क्लोज कांटेक्ट में से 2 मरीज़ हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित स्वराज कॉलोनी (विशाल मेगा मार्ट के पास) रिलायंस मार्ट से पाए गए है,  2 देवाली नीमच माता स्कीम स्थित सैमसंग ऑफिस से पाए गए है। 1 कलड़वास से पाया गया है। 1 गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल से पाया गया है। 1 मिराज मल्हार तथा 1 खरका से पाया गया है। 

वहीं 5 प्रवासियों में से 1 मुंबई से लौटा भीमल (मावली) निवासी है , 1 तीन दिन पहले मुंबई से लौटा भींडर निवासी है , 1 दो दिन पहले कज़ाख़िस्तान वाया जयपुर से लौटा सवीना सेक्टर 9 का निवासी जबकि 2 प्रवासी मुंबई से लौटे ऋषभदेव निवासी है। 

इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 784 हो गए है। इनमे से 668 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 637 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल एक्टिव केस 110 है।