कोरोना Update 6-8-2020: आज दोपहर तक 37 पॉजिटिव मिले
उदयपुर 6 अगस्त 2020: उदयपुर में कोरोना का सितम जारी है। अगस्त माह के छह दिन में ही 214 केस सामने आ गए है। घातक साबित हो रहे कोरोना से कल देर रात को 2 मौत की हो गई थी वही आज दोपहर तक 37 पॉजिटिव और पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि गुरुवार तक जिले के 1024 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 987 व्यक्ति नेगेटिव है और 37 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज गुरुवार दोपहर तक जिले में मिली रिपोर्ट में 37 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 29 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 8 नए केस पॉजिटिव पाए गए है।
29 क्लोज कांटेक्ट में से सर्वाधिक 17 खेरवाड़ा से मिले है। इसके अतिरिक्त 6 जयलक्ष्मी अपार्टमेंट न्यू भूपालपुरा से, 3 तरपाल पदराड़ा गोगुन्दा से, 1 अम्बिका नगर से, 1 खरका सलूम्बर से, 1 रेती स्टैंड सेंट्रल एरिया से पॉजिटिव पाया गया है।
9 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 2 घंटाघर से, 1 सिख कॉलोनी से, 1 जिंक कॉलोनी मोती मगरी स्कीम (सिरोही) से, 1 शिव कॉलोनी स्वामी नगर टेकरी से, 1 किशनपोल खांजीपीर से, 1 भट्टियानी चोहट्टा से पॉजिटिव पाया गया है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1518 हो गई है। इनमे से 16 की मौत हो गई है तो 1175 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1146 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 326 है।