×

कोरोना Update 6 जुलाई 2020: उदयपुर में आज 9 कोरोना पॉजिटिव मिले 

अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 793 
 
670 मरीज हो चुके है ठीक, 637 हो चुके डिस्चार्ज 
कुल एक्टिव केस 117 

उदयपुर 6 जुलाई 2020। उदयपुर में आज सोमवार को 9 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार को जिले के  732 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 723 व्यक्ति नेगेटिव है और 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

आज सोमवार को मिली रिपोर्ट में पाए गए कोरोना पॉजिटिव में से 7 प्रवासी और 1 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 1 नया संक्रमित पाया गया है । 1 क्लोज कांटेक्ट मरीज़ नाकोड़ा नगर अपोज़िट ट्रांसपोर्ट नगर प्रताप नगर से पाया गया है वहीँ 1 नया संक्रमित जो की पहले से ESIC हॉस्पिटल में भर्ती और दाह संस्कार से लौटा महावीर नगर सेक्टर 4 निवासी पाया गया। 

वहीं 7 प्रवासियों में से सभी मुंबई से लौटे है जिनमे से 6 संक्रमित विवेक नगर विवेकानद पार्क के पास हिरणमगरी सेक्टर 3 एवं 1 पीतलपुरा सरवानिया तहसील कानोड़ से पाया गया है 

इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 793 हो गए है। इनमे से 670 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 637 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल एक्टिव केस 117 है।