×

कोरोना Update 8 जुलाई 2020: उदयपुर में कोरोना से 1 मौत, आज 17 पॉजिटिव मिले 

सराड़ा निवासी 50 वर्षीया महिला की कोरोना से मौत 
 

अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 812 

690 मरीज हो चुके है ठीक, 644 हो चुके डिस्चार्ज 

कुल एक्टिव केस 115  

उदयपुर 8 जुलाई 2020। उदयपुर में आज बुधवार को 50 वर्षीया सराड़ा निवासी महिला की कोविड-19 से मौत हो गई। वहीँ आज 17 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को जिले के 705 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 689 व्यक्ति नेगेटिव है और 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1 की रिपोर्ट जयपुर से प्राप्त हुई है।  

आज सुबह उदयपुर के लखारा सराड़ा निवासी एक 50 वर्षीया महिला की महामारी कोविड-19 कोरोना से मौत हो गई।  जिले में इस महामारी से पांचवी मौत है। 
 
आज बुधवार को मिली रिपोर्ट में पाए गए कोरोना पॉजिटिव में से 5 प्रवासी और 6  नए संक्रमित है, 3 स्वास्थ्य बिभाग से जुड़े कोरोना वारियर्स है और 3 मरीज़ पूर्व में संक्रमित मरीज़ो के क्लोज़ कांटेक्ट में से है। 

आज मिली रिपोर्ट के अनुसार 6 नए संक्रमितों से 2 अहिंसापुरी न्यू फतेहपुरा निवासी है, 1 रेलवे फाटक कल्याणपुरा ऋषभदेव, 1 होली चौक सलूम्बर  तथा 3 स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कोरोना वारियर्स है। वहीँ क्लोज कांटेक्ट में 2 ब्रह्मपोल निवासी तथा 1 बेड़वास से पाया गया है। वहीँ 5 प्रवासियों में से 1 मुंबई से लौटा समीजा गोगुन्दा निवासी, 1 कुवैत से लौटा निचला खेरवाड़ा निवासी, 1 मंबई से लौटा औदीच्य मोहल्ला ऋषभदेव, 1 मुंबई से लौटा होली चौक ऋषभदेव तथा 1 सांचौर से लौटा आज़ाद चौक कल्याणपुर ऋषभदेव निवासी है।  

इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 812 हो गए है। इनमे से 690 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 644 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल एक्टिव केस 115 है।