कोरोना Update 9-8-2020: आज शाम तक 36 पॉजिटिव मिले
अब तक जिले में 16 की मौत, कुल पॉजिटिव की संख्या 1630
उदयपुर 9 अगस्त 2020: उदयपुर में संडे लॉकडाउन के बीच कोरोना का सफर जारी है। घातक साबित हो रहे कोरोना से अब तक 16 मौत की हो गई थी वही आज शाम तक 34 पॉजिटिव और पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार दोपहर तक जिले के 1283 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1247 व्यक्ति नेगेटिव है और 36 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज रविवार शाम तक जिले में मिली रिपोर्ट में 36 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 22 क्लोज़ कांटेक्ट, 7 नए केस, 4 कोरोना वारियर्स के साथ 3 प्रवासी भी पॉजिटिव पाए गए है।
22 क्लोज कांटेक्ट में से 11 ऋषभदेव से, 1 खाखड़ झाड़ोल से, 1 सालेरा खुर्द मावली से, 1 सरदार पटेल नगर मावली से, 1 कल्याणपुर ऋषभदेव से, 6 खेरवाड़ा से, 1 भींडर से पॉजिटिव पाए गए है।
7 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 महावतवाड़ी से, 1 केजड़ सराड़ा से, 1 वार्ड न. 12 फतेहनगर से, 1 गणेश नगर खेड़िया वल्लभनगर से, 1 पूजा नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, मेवाड़ काम्प्लेक्स गोगुन्दा से तथा 1 आर्ची प्लैटिनम सुखाड़िया सर्कल से पॉजिटिव पाया गया है।
4 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 1 डॉक्टर महाराणा भूपाल अस्पताल से तथा 3 टेक्निकल स्टाफ गीतनाजलि हॉस्पिटल से पॉजिटिव पाए गए है। वहीँ 3 प्रवासी भी पॉजिटिव पाए गई है जो की गुजरात के सूरत से लौटे है जिनमे से 2 सायरा गोगुन्दा निवासी है जबकि 1 नांदेल झाड़ोल निवासी है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1630 हो गई है। इनमे से 16 की मौत हो गई है तो 1175 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1146 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 438 है।