हज यात्रा हेतु कोरोना वैक्सीन कल 19 मार्च भोपालपुरा डिस्पेंसरी में लगेंगे
जिन लोगो ने वैक्सीन पहले लगा रखी है, उन्हें ज़रूरत नहीं
उदयपुर 18 मार्च 2023। हज यात्रा 2023 पर जाने वाले ख्वाहिशमंद यात्रियों, जिन्हे कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, वह हज के लिए फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं ऐसे लोगों के लिए कल दिनांक 19 मार्च 2023 रविवार को सुबह 9:30 बजे से भोपालपुरा डिस्पेंसरी, उदयपुर में वैक्सीन लगाई जाएगी।
हज कमेटी के सदस्य फिरोज अहमद शेख ने बताया कि हज आवेदकों को कोरोना वायरस के लिए स्वीकृत दोनों खुराक लेना आवश्यक है। हज के आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 है। हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों के लिए आवेदन जमा करने की 10 मार्च को अंतिम तिथि थी लेकिन तिथि को बढ़ा कर आगामी 20 मार्च तक कर दिया था।
इस साल उदयपुर से 300 हज यात्री हज यात्रा पर जाएगें। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी अपने साथ एक सहयोगी को लेकर हज यात्रा पर जा सकते हैं। वहीं इस बार देश के कुल 1.40 हजार लोगों के लिए कोटा तैयार किया गया हैं।
हज यात्रा 2023 के लिए पहला काफिला 21 मई को रवाना होगा। वहीं अंतिम काफिला 22 जून को रवाना होगा। इस बार राज्य से हज 2023 की यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को साढे तीन से चार लाख रुपए खर्च करने होंगे।