×

जिला स्तर पर कोरोना वॉर रूम दोबारा एक्टिव

24 घण्टे, सातों दिन काम करेगा

 

वॉररूम के दूरभाष नंबर की पांच लाइनें चालू की गई हैं- 0294-2414620, 2413122, 2423703, 2420028, 2411424

उदयपुर, 10 अप्रेल 2021। जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय पर कोरोना वॉर रूम को एक बार फिर से एक्टिव कर दिया गया है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर को वॉर रूम का प्रभारी बनाया है। वॉर रूम 24 घण्टे, सातों दिन काम करेगा। 

कोरोना प्रोटोकॉल की पालना से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए हर समय वाररूम में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन ने वॉररूम के लिए अलग से नंबर भी जारी किए हैं तथा जनता को कोई परेशानी न हो इसके लिए टेलीफोन लाइनों की संख्या भी बढ़ाई गई है। 

वॉररूम के दूरभाष नंबर की पांच लाइनें चालू की गई हैं- 0294-2414620, 2413122, 2423703, 2420028, 2411424 वहीं, मेडिकल कंट्रोल रूम भी पहले से चल रहा है, जिसके मोबाइल नंबर 6367304312 हैं। इसके सथ ही जिला प्रशासन ने ई-मेल आईडी भी बनाया है- controlroom.udr@gmail.com

राउंड-द-क्लॉक रहेगी ड्यूटी

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है। इसी के मद्देनजर जिला कलक्टर के निर्देश पर वॉर रूम बनाया गया हैै। यहां 24 घंटे अधिकारी-कर्मचारी कोविड-19 बीमारी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहेंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों के एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों का अधिग्रहण किया गया है।