{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कल 7 स्थानों पर लगेगी कोवेक्सीन

आज शाम 5 से 6 तक खुलेंगे स्लॉट

 

यूपीएचसी भूपालपुरा पर केवल 45+ आयु वर्ग के लाभार्थियों को 2nd डोज़ ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करके लगाई जाएगी 

उदयपुर 21 जुलाई 2021। कल दिनांक 22 जुलाई 2021 को उदयपुर शहर में COVAXIN 2nd डोज़ के लिए सेशन निम्नलिखित वैक्सीनेशन केंद्र पर आयोजित किये जाएंगे ।

इस हेतु स्लॉट आज 21 जुलाई 2021 को सांय 5-6 बजे खोले जाएंगे ।  DRCHO  डॉ अशोक आदित्य ने सभी से निवेदन है कि वैक्सीनैशन के लिए अपना स्लॉट बुक करवा कर आये। वहीँ यूपीएचसी भूपालपुरा पर केवल 45+ आयु वर्ग के लाभार्थियों को 2nd डोज़ ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करके लगाई जाएगी ।

इन स्थानों पर लगेगी कोवेक्सीन की डोज़ 

1. यूपीएचसी भुवाणा (केवल 2nd डोज़) 500 डोज़ ऑनलाइन बुकिंग द्वारा

2. यूपीएचसी भूपालपुरा (केवल 2nd डोज़ 45+ आयु वर्ग को) 500 डोज़ onspot रजिस्ट्रेशन द्वारा

3. अटल सभागार हिरण मगरी सेक्टर 4 (केवल 2nd डोज़) 800 डोज़ ऑनलाइन बुकिंग द्वारा

4. विद्या  भवन स्कूल फतेहपुरा (केवल 2nd डोज़) 800 डोज़ ऑनलाइन बुकिंग द्वारा

5. संत निरंकारी भवन, चित्रकूट नगर (केवल 2nd डोज़) 600 डोज़ ऑनलाइन बुकिंग द्वारा

6. संत कंवरा राम, सेक्टर 14 (केवल 2nd डोज़) 500 डोज़ ऑनलाइन बुकिंग द्वारा

7. गेस्ट हाउस, MLSU कैंपस (केवल 2nd डोज़) 700 डोज़ ऑनलाइन बुकिंग द्वारा